बुलंदी देर तक किस शख्श के हिस्से में रहती है
बुलंदी देर तक किस शख्श के हिस्से में रहती है
बहुत ऊँची इमारत हर घडी खतरे में रहती है
ये ऐसा क़र्ज़ है जो मैं अदा कर ही नहीं सकता,
मैं जब तक घर न लौटूं, मेरी माँ सज़दे में रहती है
जी तो बहुत चाहता है इस कैद-ए-जान से निकल जाएँ हम
तुम्हारी याद भी लेकिन इसी मलबे में रहती है
अमीरी रेशम-ओ-कमख्वाब में नंगी नज़र आई
गरीबी शान से एक टाट के परदे में रहती है
मैं इंसान हूँ बहक जाना मेरी फितरत में शामिल है
हवा भी उसको छू के देर तक नशे में रहती है
मोहब्बत में परखने जांचने से फायदा क्या है
कमी थोड़ी बहुत हर एक के शज़र* में रहती है
ये अपने आप को तकसीम* कर लेते है सूबों में
खराबी बस यही हर मुल्क के नक़्शे में रहती है
शज़र = पेड़
तकसीम = बांटना
मुनव्वर राना
Tegs : Sed Shayri , Romantic Shayri , Hindi Poems , Hindi Shayri , Urdu Shayari , Love Shayri , Funny Shayri , Bewafa Shayri , Intzaar Shayri , Two Line Shayri , Hindi Ghazal , Free Recharge , Free Online Income

No comments:
Post a Comment